IPL 2025 Points Table Updated List After LSG vs CSK Match 30 Chennai at 10 Lucknow on verge of being out of the top 4 IPL 2025: CSK जीतकर भी पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी, LSG टॉप-4 से बाहर होने की कगार पर; इस टीम का नंबर-1 पर राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated List After LSG vs CSK Match 30 Chennai at 10 Lucknow on verge of being out of the top 4

IPL 2025: CSK जीतकर भी पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी, LSG टॉप-4 से बाहर होने की कगार पर; इस टीम का नंबर-1 पर राज

  • IPL 2025 Points Table Updated List- चेन्नई सुपर किंग्स ने हार का चक्रव्यूह तोड़ लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि उन्हें इस जीत से पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ। CSK 10वें पायदान पर ही है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: CSK जीतकर भी पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी, LSG टॉप-4 से बाहर होने की कगार पर; इस टीम का नंबर-1 पर राज

IPL 2025 Points Table Updated List- महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार आखिरकार हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही। सोमवार, 14 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को 5 विकेट से हराकर उन्होंने अपने 5 मैचों के हार की स्ट्रीक तोड़ी। सीएसके की यह 7 मैचों में सीजन की मात्र दूसरी जीत है। हालांकि उन्हें इस जीत से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कुछ फायदा नहीं हुआ। टीम फिसड्डी की फिसड्डी बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में अब 4 अंक है, उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के भी इतने ही पॉइंट्स है, मगर खराब नेट रनरेट की वजर से सीएसके सबसे नीचे लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:मुझे ये अवॉर्ड क्यों…CSK को जीत दिलाने पर धोनी बने सबसे उम्रदराज POTM

चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट इस जीत के बावजूद -1.276 का है जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य 9 टीमों में सबसे घटिया है।

वहीं बात लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो, उन्हें 7 मैचों में यह सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद ऋषभ पंत की टीम टॉप-4 में बनी हुई है। मगर आज पंजाब किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के बाद एलएसजी यकीनन टॉप-4 से बाहर हो जाएगा। ऐसा सिर्फ उनके नेट रन रेट की वजर से होगा।

ये भी पढ़ें:ये हैं CSK की जीत के 5 हीरो, धोनी से लेकर डेब्यूटेंट ने LSG की बजाई बैंड

लखनऊ के खाते में 8 अंक है और उनका नेट रन रेट +0.086 का है। आज अगर पंजाब या कोलकाता में से जो मैच जीतेगा उनके भी एलएसजी के बराबर अंक हो जाएंगे, मगर दोनों टीमों का नेट रन रेट उनसे बेहतर है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस6428+1.081
दिल्ली कैपिटल्स5418+0.899
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6428+0.672
लखनऊ सुपर जाएंट्स7438+0.086
कोलकाता नाइट राइडर्स6336+0.803
पंजाब किंग्स5326+0.065
मुंबई इंडियंस6244+0.104
राजस्थान रॉयल्स5244-0.838
सनराइजर्स हैदराबाद6244-1.245
चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

कैसा रहा LSG बनाम CSK मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों पर 63 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए। लखनऊ के लिए पंत के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं सीएसके के लिए मथीक्षा पथिराना और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 52 रन जोड़े थे। मगर कमजोर मिडिल ऑर्डर की वजह से सीएसके एक बार फिर मुश्किल में फंस गया था। हालांकि अंत में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच फिनिश किया और टीम को जीत दिलाई। धोनी के साथ शिवम दुबे 37 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।