After Lokbandhu Hospital in Lucknow a huge fire broke out in Aminabad market late at night लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, अफरातफरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Lokbandhu Hospital in Lucknow a huge fire broke out in Aminabad market late at night

लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, अफरातफरी

  • लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई। करीब 10 दुकानें चपेट में आ गई। अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, अफरातफरी

लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई।अमीनाबाद मोहन मार्केट में सोमवार रात करीब ढाई बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ निकलता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पड़ोस के लोग दौड़े गार्डों की मदद से सबमर्सिबल पम्प स्टार्ट कर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। मौके पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। 10 दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थीं।

हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी दो गाड़ियां लेकर पहुंचे इस बीच आग और विकराल रूप ले चुकी थी। सरदार साड़ी वाले समेत कई अन्य दुकानों तक पहुंच गई। व्यापारी नेता और दुकानदार भी आ गए। लोग चीख पुकार कर रहे थे। कुछ आस पड़ोस के दुकानदार अपनी दुकानदारों के ताले खोलकर सामान निकालने की कोशिश करने लगे। दमकल कर्मियों से उन्हें हटाया। दमकल को और गाड़ियां चौक, आलमबाग फायर स्टेशन से बुलबाई गई। करीब आठ से 10 दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थीं। मौके पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड : किसी ने कंधे पर मरीज लादा, कोई बेड लेकर भागा
ये भी पढ़ें:लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड : डेढ़ घंटे में दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट हुए 225 मरीज

लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई।अमीनाबाद मोहन मार्केट में सोमवार रात करीब ढाई बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ निकलता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पड़ोस के लोग दौड़े गार्डों की मदद से सबमर्सिबल पम्प स्टार्ट कर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। मौके पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी दो गाड़ियां लेकर पहुंचे इस बीच आग और विकराल रूप ले चुकी थी। सरदार साड़ी वाले समेत कई अन्य दुकानों तक पहुंच गई। व्यापारी नेता और दुकानदार भी आ गए। लोग चीख पुकार कर रहे थे। कुछ आस पड़ोस के दुकानदार अपनी दुकानदारों के ताले खोलकर सामान निकालने की कोशिश करने लगे। दमकल कर्मियों से उन्हें हटाया। दमकल को और गाड़ियां चौक, आलमबाग फायर स्टेशन से बुलबाई गई। करीब आठ से 10 दुकाने आग की चपेट में आ चुकी थीं। मौके पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

|#+|

इससे पहले लखनऊ के आशियाना स्थित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार रात दूसरी मंजिल पर स्थित महिला एवं आईसीयू वार्ड में आग लग जाने से भगदड़ मच गई। मुख्य भवन में लगी आग की लपटें दूर तक देखी गई। महिला वार्ड के मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आईसीयू में भर्ती मरीजों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। आईसीयू में भर्ती मरीजों को अस्पताल के स्टाफ और तीमारदारों ने बाहर निकाला। गंभीर रोगियों को एंबुलेंस से सिविल और बलरामपुर अस्पताल शिफ्ट किया गया। महिला मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।