सिंगल हैंडेड सिक्स और चौके पर चौके...एमएस धोनी ने ऐसे तोड़ा CSK की हार का चक्रव्यूह
- पहले सिंगल हैंडेड सिक्स और फिर चौके पर चौके एमएस धोनी जड़ते चले गए और शिवम दुबे के साथ मिलकर उन्होंने CSK की जीत की कहानी लिख दी। चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच इस सीजन में लगातार हारी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद लगातार पांच मैचों में टीम को हार मिली। 23 मार्च को चेन्नई ने आखिरी मैच जीता था और अगला मैच जीतने के लिए 23 दिन लग गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब 14 अप्रैल को दूसरा मैच जीता था। हार का चक्रव्यूह तोड़ने में कप्तान एमएस धोनी का हाथ रहा। उनकी बल्लेबाजी, कप्तानी और शिवम दुबे को साथ में खिलाकर उन्होंने टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई। एमएस धोनी को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
एमएस धोनी ने इस पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक सिंगल हैंडेड सिक्स भी जड़ा। धोनी ने इसके अलावा चार चौके भी लगाए और टीम के लिए 11 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय था जब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 111/5 था। शिवम दुबे क्रीज पर थे। उनका साथ देने के लिए एमएस धोनी आए। धोनी के बाद कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं था, जो मैच फिनिश करने के लिए जाना जाता हो। एमएस धोनी ने कुछ गेंदों को खेला और फिर अपने तूफानी तेवर दिखाने शुरू किए।
इससे पहले एमएस धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर एक कैच पकड़ा, एक स्टंप किया और एक रन आउट किया। इसके अलावा कप्तान के तौर पर वे फील्ड पर ज्यादा एक्टिव दिखे और फील्डिंग में खूब बदलाव कराए। वहीं, शिवम दुबे को अंत तक अपने साथ बनाए रखना उनके लिए और टीम के लिए काम आया। शिवम दुबे ने 37 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। एमएस धोनी इस पारी के दौरान लिंब भी कर रहे थे और उन्होंने शिवम दुबे को साफ तौर पर डबल लेने से मना किया था।
एमएस धोनी ने ये भी सुनिश्चित किया था कि सीएसके प्लेऑफ की रेस में बनी रहे और पुरानी गलतियों से सीखे। यही वजह थी कि आज चेन्नई ने पावरप्ले में सिर्फ 42 रन दिए और 2 विकेट भी निकाले। पहली बार इस सीजन चेन्नई ने 50 से कम रन पावरप्ले के 6 ओवरों में दिए। मैच की बात करें तो लखनऊ ने 166 रन बनाए। 167 रन चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर बना लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।