Kharmas Ends Auspicious Weddings Begin in Katihar सतुआनी के साथ खरमास हुआ खत्म, शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsKharmas Ends Auspicious Weddings Begin in Katihar

सतुआनी के साथ खरमास हुआ खत्म, शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत

सतुआनी के साथ खरमास हुआ खत्म, शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत सतुआनी के साथ खरमास हुआ खत्म, शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत सतुआनी के

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 15 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
सतुआनी के साथ खरमास हुआ खत्म, शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करते ही सोमवार से खरमास समाप्त हो गया और जिले में सतुआनी पर्व की धूम रही। इसी के साथ ही शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्तों की शुरुआत हो गई।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य 13 अप्रैल की रात 3:21 बजे मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर गए। 14 अप्रैल का सूर्योदय मेष राशि में होने से खरमास समाप्त हुआ। मेष संक्रांति के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ गंगा स्नान किया। सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक पुण्यकाल के दौरान स्नान, दान और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व रहा।

भगवान विष्णु को लगाया सत्तू का भोग

सतुआनी के दिन सोमवार को लोगों ने सत्तू का भोग भगवान विष्णु को अर्पित कर परंपरागत रूप से पर्व मनाया। स्नान-दान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को भोजन कराया और वस्त्र व अन्न का दान भी किया।

अब अप्रैल से दिसंबर तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। अप्रैल में 14 से लेकर 30 तारीख तक 10 शुभ तिथियां हैं। वहीं मई, जून, नवंबर और दिसंबर में भी कई लग्न मुहूर्त मिलेंगे।

विवाह भवन हुआ बुक

शहर एवं ग्रामीण इलाके के मैरेज हॉल, टेंट पंडाल, कैटरिंग और डेकोरेशन सेवाओं की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। विवाह भवन के संचालक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष गर्मियों में शादी-विवाह के लिए अच्छा लग्न बना है और तैयारियों को लेकर बुकिंग जोर-शोर से चल रही है। सतुआनी पर्व के साथ ही अब जिले में शादी-विवाह और मांगलिक आयोजनों का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है।

खरमास के बाद इस साल 46 दिन बजेगी शहनाई

आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि खरमास की समाप्ति के बाद इस साल 46 दिन शहनाई बजेगी। जो निम्न है-

अप्रैल माह में- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30

मई माह में- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28

जून माह में- 2, 4, 5, 7, 8

नवंबर माह में- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30

दिसंबर माह में- 4, 5, 6

फोटो कैप्शन। कटिहार- 04 सोमवार को खरमास समाप्त होने के बाद कपड़े की खरीदारी करते लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।