Former MP Brijbhushan Sharan Singh Attends Gaurav Rai s Tilak Ceremony Amid Political Discussions वक्फ बिल पर देश को गुमराह कर रहा है विपक्ष: बृजभूषण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFormer MP Brijbhushan Sharan Singh Attends Gaurav Rai s Tilak Ceremony Amid Political Discussions

वक्फ बिल पर देश को गुमराह कर रहा है विपक्ष: बृजभूषण

Mau News - दोहरीघाट के सियरही गांव में विजयबहादुर राय के पौत्र गौरव राय के तिलक समारोह में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाग लिया। समारोह में हेलिकॉप्टर से आए सिंह का भव्य स्वागत हुआ। प्रेस वार्ता में उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 15 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर देश को गुमराह कर रहा है विपक्ष: बृजभूषण

दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के सियरही गांव निवासी विजयबहादुर राय के पौत्र गौरव राय के तिलक समारोह में सोमवार को पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह शामिल होकर आशीर्वाद दिया। उनके उड़न खटोले (हेलिकॉप्टर) को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े रहें। इस दौरान प्रेस वार्ता में जमकर विपक्ष बरसे और कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष देश की जनता को गुमराह कर रहा है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर दिन में लगभग तीन बजे उतरा। हेलीपैड से सीधे वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय राजू एवं अजय राय सहित अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद गौरव राय को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं प्रेस वार्ता में कहा कि संशोधन विधेयक के पीछे का मकसद वक्फ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है। साथ ही महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करना है। वक्फ परिसम्पतियों के समुचित प्रबंधन के साथ ही इसका लाभ गरीबों तक पहुंचे, यह भी सुनिश्चित करना है। मगर विपक्ष वोट की राजनीति के लिए न केवल एक समुदाय विशेष को भड़का रहा है, बल्कि देश को भी गुमराह कर रहा है। वहीं बनारस में मिश्रा जी पर हमले को लेकर चुप्पी साध गए। आगे कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर समाज का विकास हो रहा है। प्रदेश से माफियाओं का सफाया गो गया है और सुशासन की सरकार में देश तरक्की कर रहा है। इस दौरान विपिन राय, उमाशंकर राय, विनोद राय, विनीत राय, कल्पनाथ राय, रजनीश राय, संतोष, पप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।