Massive Devotion at Aathgawan Gauder Mela in Chunar - Celebrations and Rituals शीतला धाम गौड़ेर मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Devotion at Aathgawan Gauder Mela in Chunar - Celebrations and Rituals

शीतला धाम गौड़ेर मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता धाम में वैशाख माह

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 15 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
शीतला धाम गौड़ेर मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता धाम में वैशाख माह के प्रथम रविवार एवं सोमवार को दो दिवसीय अठगावां गौड़ेर मेला में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले में क्षेत्र के अलावा वाराणसी, जौनपुर, भदोही, चंदौली आदि जिले से भगत अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ ध्वज पताका के साथ ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते और माता को दंडवत प्रणाम करते तो कोई हाथ में जलता दीपक लेकर मां के दरबार पहुंचा। अपनी मन्नतों के अनुसार वार्षिक पूजन किया। इस दौरान मां सेवकियों के जयकारे मंदिर परिसर गुलजार रहा।

वाराणसी से मोटर वोट, नाव आदि से भी डीजे आदि बजाते हुए बड़े ही उत्साह से पहुंचे श्रद्धालुओं मां का दर्शन पूजन किए। रविवार शाम से श्रद्धालुओं हुजूम उमड़ने का सिलसिला प्रारंभ हुआ और सोमवार को सुबह मां को वार्षिक पूजन भोग लगाकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य मय पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।