दादा-परदादा की जमीन के लिए पिता का मर्डर, बिहार में कहां बेटे ने करवाई सुपारी किलिंग
- दोनों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पुश्तैनी संपत्ति को बचने को लेकर पिता एवं पुत्र के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी कारण पुत्र मुन्ना तिवारी ने पैसा देकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम दो लोगों ने मिलकर दिया। पुत्र की तालाश में पुलिस लगी है।

बिहार में दादा-परदादा की पुश्तैनी जमीन के लिए पिता की हत्या करवा दी गई। हैरान कर देने वाला यह मामला शिवहर जिला का है। जिले के तरियानी छपरा थाने के विशंभरपुर गांव के स्व श्याम नंदन तिवारी की बीते 30 जनवरी की हत्या जमीन संबंधी विवाद को लेकर उसके पुत्र मुंद्रिका तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा कराई गई थी। इस संबंध में पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते 30 जनवरी को तरियानी छपरा थाने के विशंभरपुर पुल के पास एक व्यक्ति की घायल अवस्था में गिरे होने की सूचना तरियानी छपरा थाने को मिली थी।
पुलिस उस व्यक्ति को अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित किया गया था। इस घटना को लेकर थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई थी। इस मामले के उद्वेदन को लेकर एसडीपीओ सुशील प्रसाद के नेतृत्व में एसपी ने एक एसआइटी का गठन किया था। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, वैज्ञानिक साक्ष्य एवं विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर इस मामले में शूटर की भूमिका निभाने वाले तरियानी छपरा के बैजनाथपुर निवासी बृजेश कुमार को एक देशी पिस्तौल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके निशान देही पर इस घटना में शामिल अभिषेक कुमार को बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त बाइक का उपयोग हत्या को अंजाम देने में किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पुश्तैनी संपत्ति को बचने को लेकर पिता एवं पुत्र के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी कारण पुत्र मुन्ना तिवारी ने पैसा देकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम दो लोगों ने मिलकर दिया। पुत्र की तालाश में पुलिस लगी है।