नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया; बिहार में भयानक कांड
- एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जब मामले की छानबीन करने पहुंचे तो जांच के क्रम में दबिश बनाने पर एक मां ने अपने ही जीवित नवजात शिशु को मिट्टी में दबाने की जानकारी मिली। बिना समय बर्बाद किए पुलिस बगराहा के निकट पहुंची और मिट्टी में दबे शिशु को निकाला। तब जाकर शिशु की जान बची।

बिहार में एक निर्दयी मां ने अपने नवजात को जमीन में जिंदा ही गाड़ दिया। हैरान-परेशान कर देने वाली यह वारदात बेगूसराय जिले की है। जानकारी के मुताबिक, फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी राजेन्द्र रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अस्पताल से एक नवजात शिशु के गायब होने की बात सामने आई। मामला जब थाना तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई।
एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जब मामले की छानबीन करने पहुंचे तो जांच के क्रम में दबिश बनाने पर एक मां ने अपने ही जीवित नवजात शिशु को मिट्टी में दबाने की जानकारी मिली। बिना समय बर्बाद किए पुलिस बगराहा के निकट पहुंची और मिट्टी में दबे शिशु को निकाला। तब जाकर शिशु की जान बची।
एसआई गौतम कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल को महिला भर्ती हुई और एक लड़का को जन्म दिया। रविवार को दूध पिलाने के लिए अस्पताल के कर्मी ने शिशु को उसकी मां को दिया। इसके बाद यह घटना घटित हुई। पुलिस इस मामले की छानबीन सभी दृष्टिकोण से कर रही है।