mother buried her newly born baby when hospital staff give for feeding नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया; बिहार में भयानक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mother buried her newly born baby when hospital staff give for feeding

नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया; बिहार में भयानक कांड

  • एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जब मामले की छानबीन करने पहुंचे तो जांच के क्रम में दबिश बनाने पर एक मां ने अपने ही जीवित नवजात शिशु को मिट्टी में दबाने की जानकारी मिली। बिना समय बर्बाद किए पुलिस बगराहा के निकट पहुंची और मिट्टी में दबे शिशु को निकाला। तब जाकर शिशु की जान बची।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बरौनी, बेगूसरायTue, 15 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया; बिहार में भयानक कांड

बिहार में एक निर्दयी मां ने अपने नवजात को जमीन में जिंदा ही गाड़ दिया। हैरान-परेशान कर देने वाली यह वारदात बेगूसराय जिले की है। जानकारी के मुताबिक, फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी राजेन्द्र रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अस्पताल से एक नवजात शिशु के गायब होने की बात सामने आई। मामला जब थाना तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई।

एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जब मामले की छानबीन करने पहुंचे तो जांच के क्रम में दबिश बनाने पर एक मां ने अपने ही जीवित नवजात शिशु को मिट्टी में दबाने की जानकारी मिली। बिना समय बर्बाद किए पुलिस बगराहा के निकट पहुंची और मिट्टी में दबे शिशु को निकाला। तब जाकर शिशु की जान बची।

ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया

एसआई गौतम कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल को महिला भर्ती हुई और एक लड़का को जन्म दिया। रविवार को दूध पिलाने के लिए अस्पताल के कर्मी ने शिशु को उसकी मां को दिया। इसके बाद यह घटना घटित हुई। पुलिस इस मामले की छानबीन सभी दृष्टिकोण से कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, सरकार ने कहा- पुल सुरक्षित