petrol diesel prices are expected to decrease as this is happening for the first time in 4 years पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की बढ़ी उम्मीद, क्योंकि 4 साल में पहली बार हो रहा ऐसा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol diesel prices are expected to decrease as this is happening for the first time in 4 years

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की बढ़ी उम्मीद, क्योंकि 4 साल में पहली बार हो रहा ऐसा

  • Petrol-Diesel Prices: भारत का कच्चे तेल का औसत आयात मूल्य पहली बार अगस्त 2021 के बाद 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। अगर ग्लोबल लेवल पर कीमतें यही स्तर बनाए रखती हैं, तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की उम्मीद है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की बढ़ी उम्मीद, क्योंकि 4 साल में पहली बार हो रहा ऐसा

Petrol-Diesel Prices: भारत का कच्चे तेल का औसत आयात मूल्य पहली बार अगस्त 2021 के बाद 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इसी के साथ ब्रेंट क्रूड (अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क) भी सोमवार को 65 डॉलर से कम पर पहुंच गया। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिल सकती है और भारत की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा] क्योंकि देश अपने जरूरत का 87% तेल आयात करता है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत के कच्चे तेल का औसत आयात मूल्य शुक्रवार को $69.39 प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल अप्रैल ($89.44) के मुकाबले 22% गिरावट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल ट्रेड वॉर और मंदी के डर से कच्चे तेल की मांग और घट सकती है, जिससे कीमतें और नीचे जाएंगी।

गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि 2025 तक ब्रेंट क्रूड की औसत कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल रह सकती है। ओपेक (OPEC) ने भी तेल की मांग बढ़ने का अनुमान कम कर दिया है।

कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायद सरकार उठाया

कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा सरकार ने भी उठाया। अप्रैल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दी, ताकि एलपीजी सिलेंडर को सब्सिडी दी जा सके। इससे सरकार को करीब ₹32,000 करोड़ का अतिरिक्त फायदा हुआ। पेट्रोल मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि जब तेल कंपनियों का स्टॉक $60-65 प्रति बैरल के स्तर पर आ जाएगा, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की गुंजाइश बनेगी।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के घट सकते हैं दाम, 40 डॉलर तक आ सकता है कच्चे तेल का भाव

कब तक मिलेगी पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत?

मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल के दाम ₹2 प्रति लीटर घटाए गए थे, उस समय कच्चे तेल की कीमत $84.49 प्रति बैरल थी। अब यह घटकर $69.39 रह गई है, यानी 17.87% गिरावट है।

₹10-12 प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं कंपनियां

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियां (OMCs) अभी पेट्रोल-डीजल पर ₹10-12 प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से रिटेल प्राइस में कटौती नहीं की गई है।

बेस प्राइस घटा, लेकिन ग्राहकों को नहीं मिला फायदा

8 अप्रैल को IOC ने पेट्रोल का बेस प्राइस ₹54.84 से घटाकर ₹52.84 किया, लेकिन सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर ₹2 का फायदा खुद ले लिया। इसलिए दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर ही रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।