massive fire broke out at Ara Machine wooden godown at Pirmuhani in Patna पटना में 16 घंटे तक सुलगती रही आग, बुझाने में लगा 85 हजार लीटर पानी; करोड़ों के नुकसान के बाद अब जांच शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़massive fire broke out at Ara Machine wooden godown at Pirmuhani in Patna

पटना में 16 घंटे तक सुलगती रही आग, बुझाने में लगा 85 हजार लीटर पानी; करोड़ों के नुकसान के बाद अब जांच शुरू

  • जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग बुझाने में करीब 85 हजार लीटर पानी का प्रयोग किया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह जांच की जा रही है कि आरा मिल में आग से बचाव के इंतजाम थे या नहीं। इंतजाम नहीं पाए जाने पर मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 15 April 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
पटना में 16 घंटे तक सुलगती रही आग, बुझाने में लगा 85 हजार लीटर पानी; करोड़ों के नुकसान के बाद अब जांच शुरू

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी स्थित आरा मिल में लगी आग 16 घंटे तक सुलगती रही। इस घटना से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की सांसें अटकी रहीं। आग से दो आरा मिल में रखी करोड़ों की सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। वहीं, इसकी चपेट में आकर कार गैरेज में रखी एक कार के अलावा गैरेज संचालक की स्कूटी और एक बाइक जल गई। इससे आसपास के चार गोदाम व मकान को भी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। अग्निशमन कर्मियों ने दमकल की 45 गाड़ियों की मदद से सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे आग को पूरी तरह से बुझाया।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग बुझाने में करीब 85 हजार लीटर पानी का प्रयोग किया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह जांच की जा रही है कि आरा मिल में आग से बचाव के इंतजाम थे या नहीं। इंतजाम नहीं पाए जाने पर मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया

बौछार कम होते ही दोबारा शुरू हो जा रही थी आग

आग इतनी भीषण थी कि शुरुआत में पानी डालते पर कम असर हो रहा था। बौछार कम होते ही आग दोबारा धधकनी शुरू हो जा रही थी। सोमवार दोपहर तक आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया था। लेकिन नीचे की लकड़ी में लगी आग दोबारा सुलगने लगती थी। अग्निशमन विभाग की टीम रविवार को भी पूरे दिन आग बुझाने में जुटी रही। शाम 5.30 बजे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू में किया गया। बैजू टिंबर के मालिक रामाशीष शर्मा ने बताया कि वे रविवार आठ बजे मिल से घर गए थे। आधी रात में आग की सूचना मिली।

आग विश्वकर्मा टिंबर से शुरू हुई थी। इस घटना में उनकी दो करोड़ से ज्यादा की लकड़ी और प्लाई जल गए। इतना ही नुकसान दूसरे आरा मिल मालिक को भी हुई है। गैरेज मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि गैराज में मरम्मत के लिए आठ कारें खड़ी थीं। घटना के बाद किसी तरह सात वाहनों को बाहर निकाल लिया गया। जबकि उनकी एक कार, स्कूटी सहित औजार और उपकरण जल गए।

ये भी पढ़ें:बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, सरकार ने कहा- पुल सुरक्षित

दमकल गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग

पीरमुहानी में उमा सिनेमा के पीछे स्थित विश्वकर्मा टिंबर नाम के आरा मिल में रविवार की आधी रात करीब 1.30 बजे आग लगी थी। बाद में इसने बगल में स्थित बैजू टिंबर और दिलीप मारुति मोटर गैराज को भी चपेट मे ले लिया। लकड़ी और ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से आग तेजी से भभकी। थोड़ी देर में आग की लपटें करीब 50 मीटर ऊपर तक पहुंच गईं। तेज हवा के कारण लपटों ने विकराल रूप से ले लिया था। आग लगते ही आसपास के लोग डर से घरों से बाहर आ गए। लोदीपुर के अलावा कंकड़बाग, पटना सिटी, सचिवालय और दानापुर अग्नि विभाग से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। वहीं, गांधी मैदान और आसपास की चार थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।