Bombay high court grant bail to Pocso accused says Girl had sufficient knowledge of her actions पीड़िता ने सब जानकर प्रेम संबंध बनाए, HC ने पॉक्सो केस में आरोपी को दी जमानत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Bombay high court grant bail to Pocso accused says Girl had sufficient knowledge of her actions

पीड़िता ने सब जानकर प्रेम संबंध बनाए, HC ने पॉक्सो केस में आरोपी को दी जमानत

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने पॉक्सो केस में तीन साल से जेल में बंद आरोपी को जमानत दे दी। साथ ही मामले में अहम टिप्पणी भी की। कहा कि पीड़िता अपने कार्य के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ थी और उसने अपनी मर्जी से संबंध बनाएं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
पीड़िता ने सब जानकर प्रेम संबंध बनाए, HC ने पॉक्सो केस में आरोपी को दी जमानत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवी मुंबई में नाबालिग के यौन शोषण और उसे गर्भवती बनाकर शादी से इन्कार करने वाले आरोपी को जमानत दे दी है। हाई कोर्ट ने मामले में अहम टिप्पणी भी की। पॉक्सो केस में तीन साल से जेल में बंद 22 वर्षीय आरोपी पर अदालत ने कहा कि पीड़िता अपने कार्यों के परिणाम समझने में पूरी तरह सक्षम थी और उसने स्वेच्छा से आरोपी के साथ संबंध बनाए थे।

मामला क्या है

यह घटना अगस्त 2020 की है। नाबालिग लड़की ने नवी मुंबई स्थित अपने घर से भागकर युवक के साथ उत्तर प्रदेश के एक गांव में दस महीने तक रही। मई 2021 में लड़की ने अपने पिता को गर्भवती होने की सूचना दी, जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया। पिता ने पुलिस की मदद से लड़की को वापस लाया और युवक के खिलाफ केस दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:कौन हैं जस्टिस संजय कुमार, जिन्होंने कहा- पीड़िता खुद रेप की जिम्मेदार
ये भी पढ़ें:तुम ही हो जिम्मेदार; रेप केस में पीड़िता से बोला हाईकोर्ट, आरोपी को दी जमानत
ये भी पढ़ें:बेसहारा कैंसर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया

कोर्ट ने क्या कहा

न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की पीठ ने मामले में टिप्पणी की, "प्रकरण के तथ्य बताते हैं कि पीड़िता को अपने कार्यों के परिणामों की पूरी समझ थी। उसने स्वेच्छा से आरोपी के साथ प्रेम संबंध बनाए और लंबे समय तक उसके साथ रही।"

हालांकि पॉक्सो एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की की सहमति मान्य नहीं होती, लेकिन कोर्ट ने विशेष परिस्थितियों में न्यायिक विवेक का प्रयोग करते हुए जमानत दी। कोर्ट ने यह भी नोट किया कि मामला चार वर्ष से लंबित है और ट्रायल शुरू नहीं हुआ है।

आरोपी को न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया है, जबकि मुख्य मामले की सुनवाई अभी बाकी है।