मोबाइल नहीं मिला तो नौवीं के छात्र ने आत्महत्या की
फरीदाबाद में, 15 वर्षीय नितिन ने मोबाइल नहीं मिलने के कारण खुदकुशी कर ली। वह कसरत करने का शौकीन था और नौंवी कक्षा में पढ़ाई करता था। उसके माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन नहीं देने का निर्णय लिया था, जिससे...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मोबाइल नहीं मिलने से परेशान नौंवी कक्षा के एक छात्र ने मंगलवार शाम अपने घर में फंदा लगाकार खुदखुशी कर ली। उसकी पहचान सूर्या विहार पार्ट दो निवासी 15 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार नितिन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह दिल्ली के मीठापुर स्थित राजकीय स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता था। वह अपने माता-पिता के साथ पल्ला के सूर्या विहार पार्ट दो स्थित 30 गज में बने एक मकान में रहता था। उसके पिता एक कंपनी में काम करते हैं। छात्र के एक जानकार ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। अक्सर वह मोबाइल फोन देखता रहता था। इससे उसके माता-पिता परेशान थे। वह कई बार इस बाबत टोका और डांटा भी जाता था। बेटे का मोबाइल फोन चलाने का लत दूर हो, इस बाबत उसके माता-पिता मोबाइल को रिचार्ज भी नहीं कराते थे। मंगलवार शाम उसकी मां घर में काम कर रही थी। साथ ही पिता ड्यूटी पर थे। काम से फुर्सत पाकर जब उसकी मां उसके कमरे में गई तो देखा कि नितिन कसरत करने के लिए बनाए पुलअप बिंब में बंधे गमछे के फंदे से लटका था। यह देखकर उसकी मां के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मोबाइल फोन पर कॉल करके पति को जानकारी दी। फिर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत बीके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पल्ला थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह पुलअप के लिए बांधे बिंब से लटका था। पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।
-----
कसरत करने का था शौकीन
स्थानीय लोगों के अनुसार नितिन व्यायाम करने का शौकीन था। वह रोजाना एक घंटे से अधिक समय तक कसरत करता था। वह खेलने के आसपास के मैदान में जाने के बाद भी वहां पुसअप आदि करता था। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कसरत करने के तरीकों की वीडियो आदि भी देखता था। यहां तक कि इस तरह का वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था।
----
लंबाई बढ़ाने की करता था कोशिश
बताया जा रहा है कि वह भारतीय सेना या पुलिस में नौकरी करने की ईच्छा रखता था। ऐसे में सेना या पुलिस में भर्ती होने के लिए शरीर को जरूरी लंबाई तक पहुंचाने की कोशिश करता था। वह अक्सर पुलअप करता था। इस बाबत उसने अपने घर में लोहे के पाइप और बांस के डंटे को बांधकर पुलअप करने के लिए पुलअप बिंब भी बना रखा था। माता-पिता का कहना है कि वह अक्सर उसपर लटक कर लंबाई बढ़ाने का प्रयास कर रहा था।
-----
बच्चों को मोबाइल फोन से रखें दूर
मनोचिकित्सक अजय भार्गव ने बताया कि माता-पिता को चाहिए कि 10वीं कक्षा तक बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। उन्हें एंड्रॉयड या आईफोन न दें। इससे बच्चे सोशल मीडिया, इंटरनेट आदि पर वीडियो देखते हैं। इससे उसके दिमाग पर काफी असर होता है। साथ ही इसका उसे लत लगता है। ऐसे में मोबाइल फोन नहीं मिलने पर तनाव में आकर युवा अप्रिय कदम उठाने तक को उतारू हो जाते हैं। माता-पिता को ऐसे में बच्चों की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उनसे दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए।
मोबाइल नहीं देने पर भाई ने बहन की हत्या की थी
मोबाइल फोन को लेकर शहर में बीते साल दो हत्याएं हुई थी। 24 मई 2023 को पल्ला के ओमइंक्लेव में मोबाइल फोन छोड़कर पढ़ाई करने को कहने पर छोटे भाई ने गला दबाकर बड़ी बहन की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह उत्तराखंड के हरिद्वार भाग गया था। पिता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर 19 वर्षीय आरोपी भाई को गिरफ्तार किया था। इसी तरह 23 मई को गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं देने पर बड़ी बहन ने गला दबाकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी। पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया था कि माता-पिता उससे प्यार नहीं करते हैं और छोटे भाई को मोबाइल फोन खेलने व वीडियो देखने के लिए देते हैं। इस वारदात से शहर के लोगों की चिंता बढ़ा दी थी।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।