497 एचएम से मांगा स्पष्टीकरण
मधुबनी में शिक्षा विभाग ने पीएम पोषण योजना से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि न करने पर 497 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। यदि 24 घंटे में स्पष्टीकरण या डेटा प्रविष्टि नहीं की गई, तो कड़ी...

मधुबनी, निज संवाददाता । शिक्षा विभाग द्वारा विकसित एंड्रॉइड आधारित एप ई-शिक्षाकोष में पीएम पोषण योजना से संबंधित प्रतिदिन के आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं करने को लेकर जिले के 497 एचएम पर गाज गिरने वाली है। डीपीओ विमलेश चौधरी ने इन सभी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगते हुए स्पष्ट किया है कि यदि आगे भी रिपोर्टिंग में लापरवाही बरती गई तो संबंधित तिथि को योजना असंचालित मानते हुए सरकारी खाद्यान्न एवं राशि के दुरुपयोग के आरोप में कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने कहा है कि विभाग द्वारा कई बार निर्देश जारी किए गए हैं कि एमडीएम से लाभान्वित छात्रों की दैनिक जानकारी ई-शिक्षाकोष एप पर नियमित रूप से दर्ज की जाए। इसके बावजूद भी 15 अप्रैल को पोर्टल पर उपलब्ध प्रतिवेदनों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के 497 विद्यालयों में उक्त प्रविष्टियां नहीं की गई हैं, जो विभागीय आदेश की स्पष्ट अवहेलना है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से निदेशक और अपर मुख्य सचिव स्वयं प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बावजूद ज़िले में इस स्तर की लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है। डीपीओ ने चेताया है कि यदि संबंधित प्रधानाध्यापक 24 घंटे के अंदर न तो आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित करते हैं और न ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।