नगर आयुक्त से मिले ऑटो चालक
झारखंड प्रदेश डीजल सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने नगर आयुक्त से मिलकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ऑटो चालकों से टैक्स के नाम पर कई स्थानों पर पैसे लिए जा रहे हैं और विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।...

मेदिनीनगर। झारखंड प्रदेश डीजल सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पलामू जिला अध्यक्ष रमाकांत दुबे के संचालन में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर नगर निगम क्षेत्र में टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के अनुसार नगर निगम टैक्स के नाम पर ऑटो चालकों से एक दिन में तीन चार जगहों पर अवैध वसूली की जा रही है इसका विरोध करने पर ऑटो चालकों के साथ ठेकेदारों अभद्र गाली गलौज, मारपीट करते हुए धमकी दी जा रही है। नगर आयुक्त ने मामले को संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के अंदर सारी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।