Career Counseling and Graduation Ceremony at Plus Two Girls High School Araria DEO Honors Students विशेष कक्षा की बच्चियों ने रचा इतिहास, मैट्रिक में सभी छात्राएं सफल, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCareer Counseling and Graduation Ceremony at Plus Two Girls High School Araria DEO Honors Students

विशेष कक्षा की बच्चियों ने रचा इतिहास, मैट्रिक में सभी छात्राएं सफल

प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं दीक्षांत समारोह आयोजित डीईओ ने

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 17 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
विशेष कक्षा की बच्चियों ने रचा इतिहास, मैट्रिक में सभी छात्राएं सफल

प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं दीक्षांत समारोह आयोजित डीईओ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

सभी 40 छात्राएं सफल, 31 ने प्रथम श्रेणी तो नौ छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से हासिल की सफलता

अररिया, वरीय संवाददाता

प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया परिसर में बुधवार को

करियर काउंसलिंग सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीईओ संजय कुमार ने 2025 के माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। ये वही छात्राएं हैं जो 16 दिसंबर 2024 से 11 फरवरी 2025 तक माध्यमिक परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षा में शामिल हुई थी। खास बात ये कि इनमें सभी 40 छात्राओं ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। बताया गया कि इनमें 31 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तो नौ छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की। डीईओ संजय कुमार ने शत-प्रतिशत सफलता की सफलता का श्रेय विशेष शिक्षण व्यवस्था एवं शिक्षकों के कड़ी मेहनत व समर्पण को दिया है। दीक्षांत समरोह में इन छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गयी। सम्मानित छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे आगामी 2027 की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव और बढ़ाएंगी। इस अवसर पर डीईओ संजय कुमार एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. योगेश झा, विशेष कक्षा के समर्पित शिक्षकगण् निरंजन कुमार, नरसिंह नाथ मंडल, विवेक कुमार, दानिश राजा, मुशीर आलम, जय नाथ झा, शशि भूषण, दरिश राजा, साएम कैसर अभिभावक एवं छात्राएं उपस्थित थी। यह आयोजन न केवल छात्राओं के शैक्षणिक सफर की एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा, बल्कि यह अररिया जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।