Water Crisis in Tajpur Schools Broken Hand Pumps Leave Students Thirsty ताजपुर के कई प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के चापाकल खराब, पानी की हुई किल्लत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWater Crisis in Tajpur Schools Broken Hand Pumps Leave Students Thirsty

ताजपुर के कई प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के चापाकल खराब, पानी की हुई किल्लत

ताजपुर में गर्मी बढ़ने पर स्कूलों में चापाकल खराब हो गए हैं, जिससे बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कई स्थानों पर चापाकल वर्षों से खराब हैं। शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
ताजपुर के कई प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के चापाकल खराब, पानी की हुई किल्लत

ताजपुर। गर्मी की धमक बढ़ते ही इलाके में चापाकलों की हालत बिगड़ने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में चापाकल फेल हो गए हैं। अनेकों स्थान पर पहले से ही चापाकल खराब पड़े हैं। मरम्मत कराने की दिशा में भी कोई पहल नहीं की जा रही है। जिस कारण स्कूली बच्चों को प्यास लगने पर पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। प्रावि फतेहपुरबाला वार्ड चार, उमवि भेरोखड़ा कालीपोखर समेत कई स्थानों पर लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि स्कूल में चापाकल वर्षों से खराब पड़ा है। कई जगहों पर इंडिया मार्क थ्री चापाकल है जो बिलकुल ही नकारा हो चुका है। वहीं कई स्कूलों में आउटसोर्सिंग के द्वारा समर्सिबल बोरिंग उपलब्ध कराया गया है। परंतु उससे कहीं पानी के साथ बालू निकलता है तो कहीं पानी ही नहीं देता है। बिजली नहीं रहने पर वह भी किसी काम का नहीं रहता है। क्योंकि कई स्थानों पर टंकी से मोटर का कनेक्शन ही नहीं किया गया है। लोगों की माने तो शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूली बच्चे टोले मोहल्ले के नल या चापाकल से काम चला रहे हैं। स्कूलों के एचएम की माने तो समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ सुरभित कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को अपने स्तर से भी समस्या के निदान के लिए पहल करनी चाहिए। कहा कि इसके लिए जिला को लिखा जाएगा। स्कूलों में पेयजल संकट को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।