Devband College Celebrates Annual Festival and Awards Ceremony for Student Achievements वार्षिक महोत्सव में छात्रों को किया सम्मानित, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband College Celebrates Annual Festival and Awards Ceremony for Student Achievements

वार्षिक महोत्सव में छात्रों को किया सम्मानित

Saharanpur News - देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला एवं मतदाता जागरुकता, सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 17 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक महोत्सव में छात्रों को किया सम्मानित

देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान महाविद्यालय में वर्षभर होने वाली प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान महिला एवं मतदाता जागरुकता अभियान, काकोरी ट्रेन एक्शन, सड़क सुरक्षा सप्ताह, अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति आयोजन, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, युवा महोत्सव और राष्ट्रीय सेवा योजना आदि में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अतुल शर्मा ने छात्रों को समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टीना ने किया। इस दौरान डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. गौरव बालियान, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कुसुमलता, समता तोमर, डॉ. शीबा परवीन, डॉ. प्रज्ञा, विनित अहलावत औ डॉ. अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।