Nitesh Gupta Honored with Honorary Doctorate for E-Commerce Contributions नितेश को अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsNitesh Gupta Honored with Honorary Doctorate for E-Commerce Contributions

नितेश को अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

Kannauj News - छिबरामऊ के नितेश गुप्ता को हाल ही में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी द्वारा ई-कॉमर्स क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। उनकी पुस्तक 'फॉर्म स्टार्टअपस टू गियाट्स'...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 17 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
नितेश को अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला इब्राहीमगंज निवासी नितेश गुप्ता को ई-कॉमर्स क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हाल ही में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। नितेश गुप्ता ने फॉर्म स्टार्टअपस टू गियाट्स नामक पुस्तक के माध्यम से भारत में क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन व्यापार के विकास को रेखांकित किया है, जो अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। वे वर्तमान में एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत हैं और फ्लिपकार्ट व एजियो जैसी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें हाल ही में इंडिया न्यूज़ इंडेक्स द्वारा सिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड-24 भी प्रदान किया गया। उनकी इस सफलता पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया ओम शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, उमाशंकर गुप्ता, मयंक गुप्ता हनी, गल्ला आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता प्रीतू, अनुज गुप्ता जॉनी, प्रभाकर गुप्ता व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू साहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।