Ramgarh District Football Federation Annual Meeting 2023 Key Decisions Announced 29 जून को होगा रामगढ़ जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh District Football Federation Annual Meeting 2023 Key Decisions Announced

29 जून को होगा रामगढ़ जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ

रामगढ़ जिला फुटबॉल महासंघ की वार्षिक आमसभा बुधवार को होटल शिवम इन में हुई। इसमें 2024-25 आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। फुटबॉल लीग का रजिस्ट्रेशन 15 जून 2025 तक सुनिश्चित किया गया और लीग 29 जून से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 17 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
29 जून को होगा रामगढ़ जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला फुटबॉल महासंघ की वार्षिक आमसभा बुधवार को थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में हुई। इसकी अध्यक्ष्ता प्रदीप कुमार सिंह ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से 2024-25 आय-व्यय का ब्यौरा महासचिव मुस्तफा आजाद ने प्रस्तुत किया। जिला में फुटबॉल लीग का रजिस्ट्रेशन 15 जून 2025 तक सुनिश्चित करने, सत्र 2025-26 के लिए लीग 29 जून से शुरु करने, रामगढ़ जिला फुटबॉल लीग ग्लास फैक्ट्री मैदान भुरकुंडा, श्रमिक स्टेडियम सिरका और घाटो फुटबॉल मैदारन में संपन्न होगा। संयोजक के रुप में आजाद अंसारी, चंद्रिका चौधरी और बालकिशुन को नियुक्त किया गया है। मौके पर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव मुस्तफा आजाद, चंद्रिका चौधरी, मो. आजाद, बालकिशुन महतो, निशा कुमारी, विवेक कुमार, बिनोद चंद्रवंशी, अजय डिसल्वा, शकुंतला कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।