Three Youths Injured in Motorbike Collision Near IDBI Bank Hazaribagh Road दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल एक गंभीर, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsThree Youths Injured in Motorbike Collision Near IDBI Bank Hazaribagh Road

दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल एक गंभीर

बड़कागांव में आईडीबीआई बैंक के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार देर शाम हुआ। घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल एक गंभीर

बड़कागांव प्रतिनिधि हजारीबाग रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना बुधवार देर शाम को हुई । तीनों घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान गुड़न राणा,पिता सहदेव राणा ,राहुल राणा पिता स्वर्गीय शिवनाथ राणा एवं शमशेर आलम के रूप में पहचान की गई। गुड़न राणा एवं राहुल राणा दोनों चाचा भतीजा हैं,जो बड़कागांव के ग्राम आराहरा का रहने वाले हैं। दोनों फिलहाल टीपी 5 के पास रहते हैं।जबकि शमशेर आलम हजारीबाग के पेलावल का रहने वाला है। घायल राहुल राणा की माता ने बताया कि यह दोनों शादी समारोह केरेडारी से लौट रहे थे। जबकि पेलावल निवासी शमशेर आलम बड़कागांव चौक से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल सवार तेजी गति में चला रहे थे। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों युवक का चोट माथे में लगी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत सभी घायलों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम,विकास रंजन, पंकज कुमार समेत अन्य ग्रामीण घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।