संदिग्ध हालात में होमगार्ड जवान की मौत
Kannauj News - कन्नौज में एक होमगार्ड, कैलाश चंद्र, खेत में खाद डालने के दौरान संदिग्ध हालातों में बेहोश हो गए। जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उन्हें खोजा और खेत में अचेत अवस्था में पाया। उन्हें जिला अस्पताल ले...

कन्नौज। खेत में खाद डालने गया होमगार्ड संदिग्ध हालातो में बेसुध हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी कैलाश चंद्र होमगार्ड जवान था। वर्तमान में कैलाश चंद्र सदर तहसीलदार की सुरक्षा ड्यूटी में चल रहा था। बुधवार की दोपहर कैलाश चंद्र अपने खेत में खाद डालने गया था। जहां संदिग्ध हालातों में बेहोश हो कर खेत में गिर पड़ा। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। पुत्र श्याम ने खोजबीन शुरू की तो वी खेत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।