ट्रेन से कटकर मरे युवक की पांच दिन बाद हुई शिनाख्त
Kannauj News - कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक रामकृष्ण अवस्थी (21) अन्नपूर्णा नगर का निवासी था और आठ दिन पहले घर से चला गया था। पहचान न होने पर उसका अंतिम संस्कार अज्ञात में किया गया...

तिर्वा, संवाददाता। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर करीब पांच दिनों पहले ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत के मामले में उसकी शिनाख्त हो गई है। मृतक युवक तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णा नगर का निवासी था। जो करीब आठ दिनों पहले घर से चला गया था। हालांकि दो दिन तक शिनाख्त न हो पाने के चलते अज्ञात में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया था।
तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णा नगर निवासी रामकृष्ण अवस्थी (21) पुत्र प्रदीप अवस्थी गत आठ अप्रैल को घर से चला गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका था। बुधवार को युवक के परिजन कन्नौज कोतवाली पहुंचे। यहां उनको घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने फोटो देखकर उसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हुई थी। जिसका अज्ञात में अंतिम संस्कार भी कराया जा चुका है। युवक की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।