तालग्राम से आदमपुर मार्ग का चौड़ीकरण शुरू, लोगों को मिलेगी सहूलियत
Kannauj News - गुरसहायगंज, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग में तालग्राम से आदमपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य

गुरसहायगंज, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग में तालग्राम से आदमपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है इस मार्ग पर बहुत जल्द ही लोगों का सफर सुहाना और आरामदायक होता
तालग्राम से आदमपुर वाया मछिया सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है । सड़क के साइड में खुदाई करके गिट्टी डाली जा रही है। लोक निर्माण विभाग के आभार अभियंता राजेश कुमार ने बताया की लगभग 9 किलोमीटर तालग्राम से आदमपुर तक डबल रोड बनाई जा रही है। जिसका कार्य प्रगति पर है फिलहाल सड़क के चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ खुदाई करके गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। जल्दी सड़क चौड़ी हो जाएगी सड़क के चोरी होने से राहगीरों को काफी सहूलियत मिलेगी
खस्ताहाल ऊंचा तालग्राम मार्ग पर होगा चौड़ीकरण
ऊंचा से तालग्राम जाने वाला मार्ग काफी खस्ताहाल व सिंगल मार्ग है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि यह मार्ग आगे चल कर मछियां हाईवे कट के पास मिलता है। आदमपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ऊंचा से मछियां हाईवे कट तक मार्ग लगभग तीन किलोमीटर दूर है। इस तीन किलोमीटर दूरी तक चौड़ीकरण का कार्य हो जाए तो तालग्राम से गुरसहायगंज तक सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा। इससे लोगों को गुरसहायगंज तक आवाजाही में सहूलियत मिलेगी। नागरिकों ने प्रशासन से अधूरी बची तीन किलोमीटर सड़क भी चौड़ीकरण की जद में लाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।