कन्नौज में चार युवकों पर किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप
Kannauj News - कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की माँ ने चार युवकों पर आरोप लगाया है। आरोपितों में से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि...

कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने चार युवकों पर पुत्री को बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर तीन आरोपित मौके से फरार हो गए। जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है यहां की रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार की रात उसकी (15) वर्षीय पुत्री गांव की दुकान पर सामान लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय गांव के चार युवकों ने उसे पकड़कर कमरे में बंद कर चारों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। देर रात तक जब पुत्री घर नहीं पहुंची तो उसकी मां उसे खोजने निकली। रास्ते में उसे एक मकाने के कमरे से पुत्री की आवाज सुनाई पड़ी तो मां ने कमरे का दरवाजा खटखटा दिया। मां को सामने देख तीन युवक मौके से भाग निकले। जबकि वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच लिया। महिला के मुताबिक उसने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार की सुबह पीड़िता ने मां के साथ सदर कोतवाली पहुंच चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
कोट
मामले में पीड़िता की मां के बयानों में विरोधाभास है। पहले गैंगरेप का आरोप लगाया फिर अलग तरह का बयान दे रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। - कमलेश कुमार सीओ सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।