अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के पटेल चैराहे के पास एक अज्ञात वाहन की

तिर्वा, संवाददाता। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के पटेल चैराहे के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां हालत खराब होने पर उसे कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया गया।
बुधवार को मढ़यान के गांव के निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र सोवरन सिंह अपने दोस्त कुलदीप के साथ दवा लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी इंदरगढ़ तिराहे के आगे अज्ञात वाहन ने उसके जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अंकित के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आ गईं। वहीं उसका मित्र उछलकर दूर जा गिरा। घुर्टना होते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े। जिन्होंने तड़प रहे अंकित को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उधर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पारूल चैधरी ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल से जानकारी ली। हालत खराब होने पर अंकित को हैलेट में रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।