टेट पास अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, 20 अप्रैल से राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
- जेएसएससी कैलेंडर में बदलाव से नाराज टेट अभ्यर्थियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) द्वारा हाल ही में ज

टेट पास अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, 20 अप्रैल से राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी - जेएसएससी कैलेंडर में बदलाव से नाराज टेट अभ्यर्थियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
जामताड़ा। प्रतिनिधि
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) द्वारा हाल ही में जारी किए गए बहाली कैलेंडर के खिलाफ टेट पास अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को गांधी मैदान में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हुए और बैठक कर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि वे अब आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। 20 अप्रैल के बाद से पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे।
26001 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी:
प्रदर्शन कर रहे टेट पास अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2023 में झारखंड सरकार द्वारा 26001 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया और नियुक्ति की दिशा में सारी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं। लेकिन हाल ही में जेएसएससी द्वारा जारी बहाली कैलेंडर में यह कहा गया है कि अब यह नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2026 में पूरी की जाएगी। जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य के मध्य विद्यालयों में विज्ञान कोटी के साथ-साथ अन्य विषयों में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। सरकार यदि चाहे तो तुरंत बहाली प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
20 अप्रैल के बाद से आंदोलन की शुरुआत:
कहा कि हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया था कि इस वर्ष के भीतर स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर किया जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे। पूरे राज्य में अभ्यर्थी एकजुट हो चुके हैं और 20 अप्रैल के बाद से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। जिसका असर पूरे झारखंड में दिखाई देगा। अभ्यर्थियों ने शिक्षक बहाली में देरी को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और सरकार से तत्काल बहाली प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की। मौके पर अभिषेक मांझी, साधन हजारी, वासुदेव विद्युत, काजल कुमार मांझी, गिरधारी सिंह, असलम, उमा, नंदिता, चंद्रावती, सोनाली मांझी, गौतम, भोला समेत काफी संख्या में टेट पास अभ्यर्थी उपस्थित थे।
फोटो जामताड़ा 02: बुधवार को जामताड़ा गांधी मैदान में बैठक के दरम्यान मौजूद टेट पास अभ्यर्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।