Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMissing Young Woman from Kamtaul Family Files FIR Against Local Residents
युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती मंगलवार को दरभंगा खरीददारी के लिए गई थी, लेकिन वह लापता हो गई। उसके भाई ने कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें संतोष दास और उसके परिवार के सदस्यों...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 17 April 2025 02:36 AM

कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते मंगलवार को दरभंगा खरीददारी के लिए गई युवती के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर युवती के भाई ने कमतौल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें निकासी गांव निवासी संतोष दास, उसका नाना कुशेश्वर दास, संतोष दास की मां एवं सोगारथ दास के पुत्र शिव शंकर दास को नामजद किया गया है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में यह भी जिक्र किया है कि संतोष दास उसकी बहन को परेशान किया करता था। इसके निराकरण के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास भी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।