आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पोषण पखवाड़े में फैलाई जागरूकता
Muzaffar-nagar News - आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पोषण पखवाड़े में फैलाई जागरूकताआयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पोषण पखवाड़े में फैलाई जागरूकताआयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पोषण पखवाड़े

ताराचंद वैदिक पुत्री महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमीनार हुआ। इसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने चिकित्सकों ने पोषण पखवाड़े के दौरान छात्राओं व शिक्षिकाओं को जागरूक किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. इसमपाल के निर्देशन में डा. रिम्पल चौधरी, डा. वरुण चौधरी ने कालेज परिसर में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जागरूता फैलाई। इस दौरान डा. रिम्पल चौधरी ने पोषण पखवाड़े की मुख्य थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । इसके अतिरिक्त कुपोषण प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना तथा छात्राओं को पोषण ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी। डा. वरुण चौधरी में छात्राओं को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के जीवन के संघर्षों एवं उनका आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में वैदिक पुत्री महाविद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता चौधरी एवं समस्त स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया। सेमिनार में लाभार्थी छात्राओं की संख्या 175 रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।