Attack on Ambedkar Hostel Unknown Youths Assault Students with Sticks and Stones अम्बेडकर छात्रावास में पथराव और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAttack on Ambedkar Hostel Unknown Youths Assault Students with Sticks and Stones

अम्बेडकर छात्रावास में पथराव और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - -छात्रावास के वार्डन ने नगर कोतवाली में 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईअम्बेडकर विद्यालय छात्रावास में पथराव और मारपीट के मामले में रिप

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकर छात्रावास में पथराव और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में बीते दिनों अम्बेडकर विद्यालय छात्रावास में पथराव और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि 15-20 अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे और ईट-पत्थर लेकर छात्रावास में घुसकर हमला कर मारपीट की। नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में नुमाइश मैदान स्थित डा.अम्बेडकर विद्यालय छात्रावास के वार्डन मदनपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 14 अप्रैल को छात्रावास में कई छात्र मौजूद थे। शाम के वक्त छात्रावास में अचानक 15-20 अज्ञात युवक लाठी-डंडे और ईट-पत्थर लेकर घुस आए और जातिसूचक गालियां देते हुए छात्रों पर हमला कर दिया। इससे छात्रों में भगदड़ मच गई और उन्होंने बचाने के लिए शोर मचा दिया। आसपास के लोगों को एकत्र होते देखकर आरोपी लाठी-डंडे फेंककर भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना में शामिल युवक काले रंग की कार एवं अन्य वाहनों से आए थे। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।