Truck Theft in Gulriha Driver Arrested After Stealing Vehicle Loaded with Iron Angles थाने पर दाखिल ट्रक लेकर भागने वाला चालक गिरफ्तार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTruck Theft in Gulriha Driver Arrested After Stealing Vehicle Loaded with Iron Angles

थाने पर दाखिल ट्रक लेकर भागने वाला चालक गिरफ्तार

Gorakhpur News - गुलरिहा में आरटीओ द्वारा पकड़े गए एक ट्रक का चालक चोरी करके भाग गया। चालक ने ट्रक को थाने के बाहर खड़ा करके, बिना चाबी के ही ट्रक लेकर चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
थाने पर दाखिल ट्रक लेकर भागने वाला चालक गिरफ्तार

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। आरटीओ ने लोहा लदा ट्रक पकड़कर गुलरिहा थाने पर दाखिल की थी। लोहे के एंगल की रखवाली में लगा वाहन चालक सोमवार की रात ट्रक चोरी से लेकर भाग गया। हेड मुहर्रिर की तहरीर पर केस दर्ज कर गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर चालक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गुलरिहा पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को गोरखपुर आरटीओ ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक का चालान करके थाने पर चाभी सहित ट्रक को दाखिल कराया था। ट्रक में लोहे का एंगल लदा था। भारी वाहन थाने के अंदर नहीं जा पाया तो थाने के बाहर खड़ी करके ड्राइवर भवानी प्रसाद उर्फ तूफानी निवासी रामनगर थाना मोहम्मदपुर जिला बाराबंकी को हिदायत देते हुए सामान की सुरक्षा में लगा दिया। इसके बाद ड्राइवर बिना चाभी के ही ट्रक ले भागा और सरिया बरगदवा एक व्यवसायी के गोदाम पर उतार दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालते गुलरिहा पुलिस पहुंची तो ट्रक एक ग्राउंड में मिली। गुलरिहा पुलिस ने हेड मुहर्रिर शैलेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।