Mysterious Death of Young Finance Worker in Fatehpur Sikri Area Raises Suspicion सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, हत्या की आशंका, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMysterious Death of Young Finance Worker in Fatehpur Sikri Area Raises Suspicion

सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, हत्या की आशंका

Agra News - फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे मिला, जिससे सनसनी फैल गई। युवक, जो फाइनेंस का काम करता था, रात भर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, हत्या की आशंका

थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में शुक्रवार अल सुबह सीकरी-दूरा मार्ग पर युवक का शव पड़ा होने से सनसनी फैल गयी। पास ही बाइक पड़ी थी। युवक फाइनेंस का कार्य करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। ग्राम टीकरी निवासी 32 वर्षीय संजू उर्फ संजीव चाहर पुत्र बने सिंह ट्रांसपोर्ट एवं फाइनेंस का काम करता था। बीती रात्रि वह घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार सुबह उसका शव दूरा रोड पर ग्राम बदनपुर बरनामई मार्ग के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके पास ही उसकी बाइक भी झाड़ियों में पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क दुर्घटना की आशंका व्यक्त की। तब परिजनों द्वारा युवक के शरीर पर चोटों के निशान तथा मौके पर दुर्घटना के प्रमाण नहीं होने के चलते हत्या की आशंका व्यक्त कीष। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।

परिजनों ने बताया कि संजीव रात घर नहीं पहुंचा था। रात्रि ग्यारह बजे उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। घटना स्थल पर भी मोबाइल फोन नहीं मिला। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।