खैराखास गांव में धूमधाम से मनी बाबा साहब की जयंती
Siddhart-nagar News - 16 एसआईडीडी 01-02: गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खैराखास गांव में मंगलवार रात बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खैराखास गांव में मंगलवार रात बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें सर्वप्रथम बौद्ध अनुयायी चन्द्रमणि ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया। इसके बाद अनुयायियों ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वहीं डॉ.आंबेडकर जनजागरण मिशन महराजगंज के कलाकारों ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष को मंचन के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष केदारनाथ आजाद ने कहा कि बाबा साहब की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव किए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने अपने 10 लाख अनुयायियों के साथ 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में बौद्ध धर्म को अंगीकार कर भारत में लुप्त हो चुके बौद्ध धर्म को पुनः स्थापित किए। ग्राम प्रधान विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में हम जैसे पिछड़ी जातियों के लिए 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया। बाबा साहब की देन है कि हम जैसे कई लोग आज ग्राम प्रधान के साथ-साथ अन्य पदों पर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इस अवसर पर जयकिशोर गौतम, डॉ. जेपी बौद्ध, चन्द्रबहाल गौतम, चंद्रभूषण आर्य, सतेन्द्र यादव, सचिन भाष्कर, संदीप मिश्र, राम सागर मौर्य, राम किशन मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।