Lohia Park Decline A Haven for Substance Abusers Urgent Need for Revival लोहिया पार्क में छलक रहा जाम, जिम्मेदार बन रहे अंजान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLohia Park Decline A Haven for Substance Abusers Urgent Need for Revival

लोहिया पार्क में छलक रहा जाम, जिम्मेदार बन रहे अंजान

Moradabad News - तिकोनिया बस स्टैंड पर स्थित लोहिया पार्क अब नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही लोग यहां बैठकर शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
लोहिया पार्क में छलक रहा जाम, जिम्मेदार बन रहे अंजान

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर स्थित लोहिया पार्क में कभी लोग दो पल सुकून से बैठने और घूमने के लिए आते थे वही पार्क आज नशेड़ियों के अड्डा बन चुका है। शाम होते ही यहां पर नशा करने वाले लोग पानी, शराब की बोतल, नमकीन, सिगरेट आदि के साथ बैठ जाते हैं और देर रात तक शराब पीते रहते हैं। कई बार यहां पर नशेड़ियों के झुंड आपस में लड़ाई भी कर चुके हैं। इससे स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस स्टेशन पर पहुंचने वाली यात्री भी अब इस पार्क का बिल्कुल लाभ नहीं ले पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने लोहिया पार्क की हालत सुधारने की मांग की है।

लोहिया पार्क बहुत ही अच्छी जगह स्थित है यहां से हर जगह के लिए यात्री वाहन मिलते हैं। इसका सुधार किया जाना चाहिए।

नरेंद्र पाल सिंह पूर्व प्रधान राघूवाला, ठाकुरद्वारा

तिकोनिया बस स्टैंड स्थित लोहिया पार्क में शराबी और नशेड़ियों का आतंक है। यात्री पार्क में घुसने का साहस तक नहीं जुटा पाते हैं।

विशुल अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, ठाकुरद्वारा

तिकोनिया बस स्टैंड स्थित लोहिया पार्क पर ध्यान दिया जाए तो यह शहर का सबसे बेहतर पार्क साबित होगा।

आसिफ सैफी ,सभासद ,ठाकुरद्वारा

लोहिया पार्क की हालत सुधारने के लिए पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी से बातचीत की जाएगी। यह पार्क यात्रियों के लिए बहुत अच्छा मनोरंजन पर साबित होगा।

मुजीबुर रहमान अंसारी, सभासद ठाकुर द्वारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।