Traffic Police Diverts Routes to Alleviate Jam Issues in Padrauna रोडवेस की बसों का रुट डायवर्ट, शहर को जाम से थोड़ी राहत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTraffic Police Diverts Routes to Alleviate Jam Issues in Padrauna

रोडवेस की बसों का रुट डायवर्ट, शहर को जाम से थोड़ी राहत

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। शहर में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण को लेकर लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेस व प्राईवेट बसों का रुट डायवर्ट कर द

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 17 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेस की बसों का रुट डायवर्ट, शहर को जाम से थोड़ी राहत

पडरौना, निज संवाददाता।

शहर में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण को लेकर लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेस व प्राईवेट बसों का रुट डायवर्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद बुधवार को शहर को जाम से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक इंसपेक्टर अपनी टीम के साथ पूरे दिन सक्रिय रहे। सड़क पर सवारियां भर रही रोडवेज की बसों को बस स्टेशन परिसर में खड़ा करवा दिया। सड़क पर सवारी भर रही कुछ गाड़ियों का चलान भी काटा गया।

शहर में लगने वाले भीषण जाम को लेकर बुधवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने तीन दिन छुट्टी के बाद शहर में लगा जाम, घंटों हलकान रहे लोग, नामक शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। सुभाष चौक पर बसों को घुमा देने से जाम की समस्या बढ़ गयी थी। खबर का संज्ञान लेकर टीआई सत्य प्रकाश सिंह ट्रैफिक पुलिस के साथ बुधवार को सुबह करीब 11 बजे सुभाष चौक पर पहुंचे। उन्होंने प्राइवेट बस संचालकों व रोडवेज बस के जिम्मेदारों से बात की। उन्होंने रोड पर खड़ी रोडवेज की बसों को बस स्टेशन परिसर में खड़ा कराया और सवारी भरने के बाद ही बाहर निकालने के लिये चेताया। इसके अलावा गोरखपुर जाने वाली बसों का रुट डायवर्ट करते हुये, उन्हें बावली चौक होते हुये गोरखपुर भेजने के लिये सभी तैनात जवानों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को लेकर सभी गोरखपुर जाने वाली बसें बावली की ओर से जायेंगी, जबकि गोरखपुर से आने वाली बसें छावनी की ओर से बस स्टेशन पर आएंगी। इसका बुधवार से ही कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने सभी बस संचालकों को कहा कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

टीआई की टीम ने सड़क पर खड़ा कर सवारी भर रहे कई वाहनों का भी उन्होंने चालान कराया। चेतावनी दी कि कोई भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सवारी नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से शहर के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे पर बेतरतीब खड़े ठेले खोमचे वालों को भी पटरी पर ही दुकानें लगाने को चेताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।