Rising Domestic Conflicts Force Couples to Separate in Chajlet Area घरेलू कलह : सात दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRising Domestic Conflicts Force Couples to Separate in Chajlet Area

घरेलू कलह : सात दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता

Moradabad News - घरेलू कलह के कारण छजलैट क्षेत्र में दंपति अलग होने के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में दो विवाहिताएं अपने पतियों से अलग होने का निर्णय ले चुकी हैं। पुलिस ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू कलह : सात दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता

घरेलू कलह अब लोगों की दिनचर्या को खराब करने के साथ-साथ अब रिश्ते ही डोर को भी तोड़ रहा है। हर रोज घरों में होने वाले कलह से लोग इतना परेशान हो रहे हैं कि अंत में पति-पत्नी खुद ही एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला ले रहे हैं। छजलैट क्षेत्र की बात करें तो यहां हर रोज एक से दो दंपति अलग रहने का रास्ता चुन रहे हैं। अभी दो दिन के भीतर ही दो विवाहिताओं ने पति से अलग होने का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने पहले तो समझौता करवाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें शादी के खर्चे की धनराशि वापस दिलाकर अलग-अलग कर दिया गया। केस एक

छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी अमरोहा के गांव में पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बीच लगातार विवाद के बाद विवाहिता तीन बार ससुराल भी गई, लेकिन दोनों के विचार नहीं मिल पाए। पांच अप्रैल को विवाहिता ने छजलैट थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें दो ननद, सास-ससुर समेत पति का नाम दर्ज कराया। बुधवार को दोनों पक्ष छजलैट थाने पहुंचे आपसी सहमती के बाद तीन लाख पचास हजार रुपये में समझौता हो गया। पति द्वारा पत्नी को पैसे 25 अप्रैल तक देने होंगे। उसके बाद दोनों अलग-अगल हो जाएंगे।

केस दो

दूसरा मामला भी थाना क्षेत्र के ही एक गांव का है। युवक की शादी चार माह पूर्व अलीगढ़ शहर की युवती से हुई थी। मंगलवार को विवाहिता ने अपनी मां भाई बहन और पिता के साथ छजलैट थाने आकर पति को भी थाने बुलाया, जिसमें दहेज में दिया गया सामान के साथ ही पचास हजार रुपये में समझौता हो गया। विवाहिता अपना सामान लेकर वापस अलीगढ़ चली गई। विवाहिता ने बताया की वह शादी के बाद से ससुराल में सिर्फ सात दिन ही रही है। थानाध्यक्ष ने बताया की छजलैट थाने में रोज ही सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के ही आ रहे है। ज्यादातर मामलों को थाने में ही सुलझा लिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।