टेंट हाउस संचालक पर मजदूर की हत्या का आरोप, जांच शुरू
Kushinagar News - पिपरा बाजार में हाईवे के किनारे मिले लावारिस शव की पहचान मृतक की पत्नी ने की है। वह एक टेंट हाउस में काम करता था। पत्नी ने आरोप लगाया है कि टेंट संचालक और कुछ अन्य लोगों ने उसके पति की हत्या की है।...

पिपरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में पांच दिन पूर्व हाईवे के किनारे मिले लावारिस शव की शिनाख्त परिवारीजनों ने थाने पहुंच कर कपड़े आदि से कर ली है। वह खड्डा के टेंट हाउस में मजदूर था। मृतक की पत्नी ने टेंट संचालक समेत कुछ लोगों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुये तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पिछले 11 अप्रैल को पिपरा बाजार में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी थी। निर्धारित समय के अंदर शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को लावारिस मालकर अंतिम संस्कार कर दिया। उधर सोशल मीडिया के सहारे मिली जानकारी के बाद परिवारीजनों ने 15 अप्रैल को थाने पहुंच कर मृतक के कपड़े आदि ने उसकी शिनाख्त खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली नौका टोला निवासी दीपू प्रसाद के रूप में की। खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली नौका टोला निवासी व मृतक की पत्नी तेतरी देवी ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस को तहरीर सौंप बताया है कि पति दीपू प्रसाद खड्डा नगर पंचायत के एक टेंट हाउस में पिछले 10 वर्षों से काम करता था। आरोप है कि पिछले 5 अप्रैल को टेंट संचालक उसके पति दीपू प्रसाद को टेंट लगाने के काम पर ले गया। तबसे पति घर नहीं लौटा था। संचालक से पति के बारे में जानकारी के लिए फोन करने पर वह मोबाइल नहीं उठा रहा था।
थक हार कर उसने स्वयं पति की खोजबीन शुरू की तो उसे पता कि 10 अप्रैल को पति नगीना उर्फ नागा निवासी सिरसिया थाना खड्डा के साथ टेंट लगाने पडरौना गया था। नगीना से जानकारी ली तो उसने बताया कि उसका पति दीपू पडरौना से वापस लौटते समय पिपरा बाजार में ट्राली से गिर गया था। पत्नी का आरोप है कि संचालक समेत कुछ लोगों ने नशा कराकर पति की हत्या कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने शव का शिनाख्त की है। उसने तहरीर सौंपी है। उसकी जांच की जा रही है। जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।