Indian Railways Celebrates 172nd Foundation Day at Shahjahanpur Station रेलकर्मियों ने केक काटकर भारतीय रेलवे स्थापना दिवस मनाया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIndian Railways Celebrates 172nd Foundation Day at Shahjahanpur Station

रेलकर्मियों ने केक काटकर भारतीय रेलवे स्थापना दिवस मनाया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने केक काटकर रेलवे का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर यात्रियों के साथ मिलकर खुशियाँ मनाई गईं। रेलवे को जीवनदाता और देश की रीढ़ बताते हुए, रेलकर्मियों ने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 17 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
रेलकर्मियों ने केक काटकर भारतीय रेलवे स्थापना दिवस मनाया

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने केक काटकर रेलवे का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर रेल कर्मियों के साथ रेल यात्रियों का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर नरेंद्र त्यागी ने कहा कि रेलवे हमारी जीवनदाता है। रेलवे देश की रीढ़ है। रेलकर्मी होना सम्मान की बात है। भारत में 16 अप्रैल 1853 को दोपहर साढ़े तीन बजे मुम्बई बोरीबंदर से ठाणे तक 34 किलोमीटर के सफर से चलकर आज 172 वर्ष का सफर तय कर चुकी है। 172 वर्ष में लाखों, करोड़ों रेलकर्मियों ने अपने योगदान से भारतीय रेल में उन्नति के नित नए आयामों को जोड़ा है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा, अजीत कुमार, उत्तम, राम बदन, सुनील वर्मा, प्रदीप, विश्वजीत, विक्रम, चंदा, मनोज कुमार, राकेश, संजय, राजीव, धनंजय, जितेंद्र, असरफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।