jnu student union election abvp announce candidates for central panel जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : शिखा स्वराज बनीं सेंट्रल पैनल की अध्यक्ष पद के लिए ABVP की उम्मीदवार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jnu student union election abvp announce candidates for central panel

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : शिखा स्वराज बनीं सेंट्रल पैनल की अध्यक्ष पद के लिए ABVP की उम्मीदवार

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज की शोधार्थी शिखा स्वराज को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : शिखा स्वराज बनीं सेंट्रल पैनल की अध्यक्ष पद के लिए ABVP की उम्मीदवार

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज की शोधार्थी शिखा स्वराज को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज के शोधार्थी निट्टू गौतम को उपाध्यक्ष, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज के शोधार्थी कुणाल राय को सचिव और स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एवं कल्चरल स्टडीज के शोधार्थी वैभव मीणा को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। जेएनयू छात्र संघ का चुनाव 25 अप्रैल को प्रस्तावित है और वोटों की गिनती 28 अप्रैल को होना है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव समिति को केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं। वहीं, 16 स्कूलों में काउंसलर पदों के लिए 250 छात्रों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव समिति के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 48, उपाध्यक्ष पद के लिए 41, महासचिव पद के लिए 42 और संयुक्त सचिव पद के लिए 34 नामांकन प्राप्त हुए। इस तरह, केंद्रीय पैनल के लिए 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार है। इसके बाद अपराह्न तीन बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

समिति ने कहा कि स्कूल काउंसलर पदों के लिए 16 स्कूलों की 42 सीट के लिए कुल 250 नामांकन प्राप्त हुए हैं। जेएनयू छात्र संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर पर ‘जनरल बॉडी मीटिंग’ होंगी। विश्वविद्यालय-व्यापी जीबीएम के लिए 22 अप्रैल का दिन चुना गया है जबकि अध्यक्ष पद के लिए होने वाली बहस 23 अप्रैल को होगी।

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। 25 अप्रैल को दो सत्रों में मतदान होगा। पहले सत्र में सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक और दूसरे सत्र में अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। उसी रात नौ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और अंतिम नतीजे 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

(भाषा से इनपुट)