MP Joba Majhi Distributes Solar Pumps to Farmers in Sonuwa सांसद ने किया सोलर पम्प सेट का वितरण, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMP Joba Majhi Distributes Solar Pumps to Farmers in Sonuwa

सांसद ने किया सोलर पम्प सेट का वितरण

सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने सोनुवा में किसानों को 2 एचपी पावर वाले 5 सोलर पम्प सेट वितरित किए। उन्होंने किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और कृषि विभाग को योजनाओं के प्रचार-प्रसार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 17 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने किया सोलर पम्प सेट का वितरण

सोनुवा।सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सोनुवा परिसर में किसानों के बीच दो एचपी पावर वाले पांच सोलर पम्प सेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को सरकार के योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील किया।सांसद ने कृषि विभाग से सरकार द्वारा किसानों की हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचा के लिए योजनाओं की प्रचार-प्रसार व्यापक तरीके से करने का निर्देश दिया। जिससे किसानों को योजनाओं की जानकारी समय पर मिले व किसान योजनाओं का लाभ उठा कर अच्छी पैदावार कर सके। इस दौरान सोलर पम्प सेट का इंस्टालेशन करते हुए मशीन की जानकारी किसानों को देने का भी निर्देश सांसद ने दिया। मौके पर बीडीओ सोमनाथ उराँव, सीओ अनुज टेटे समेत काफी संख्या में कर्मचारी व ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।