जसपुर में याद किये गये डॉ. एसके सिंह
सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ रहे डॉ.एसके सिंह की नवीं बरसी पर उन्हें भावपूर्ण याद किया गया। वर्ष 2016 में ओपीडी के दौरान एक सिरफिरे ने डॉ.एसके

जसपुर। सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. एसके सिंह की 9वीं बरसी पर उन्हें भावपूर्ण याद किया गया। वर्ष 2016 में ओपीडी के दौरान एक सिरफिरे ने डॉ.एसके सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डॉ. सिंह ने 20 साल तक जसपुर की जनता की सेवा की। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत, आईएमए अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, डॉ. राजीव चौहान, डॉ. एके गर्ग, डॉ.नीरज, डॉ. सुदेश समेत केमिस्ट एसोसिएशन. के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अवलोक जैन, अनीस सदर, मनोज गहलोत, फैजूल हसन, शरद अग्रवाल, मोहित अरोरा आदि ने डॉ. सिंह को याद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।