Indraprastha College to Host Qualifier Round for Creathon 2025 क्रिएथॉन का प्री-क्वॉलिफायर राउंड इंद्रप्रस्थ कॉलेज में होगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndraprastha College to Host Qualifier Round for Creathon 2025

क्रिएथॉन का प्री-क्वॉलिफायर राउंड इंद्रप्रस्थ कॉलेज में होगा

इंद्रप्रस्थ कॉलेज, साहिबाबाद में 19 अप्रैल को क्रिएथॉन 2025 का क्वॉलिफायर राउंड होगा। यह आयोजन भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के दौरान 24 व 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा आठ से लेकर इंजीनियरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 17 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
क्रिएथॉन का प्री-क्वॉलिफायर राउंड इंद्रप्रस्थ कॉलेज में होगा

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद औद्योगिक साइट चार स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में क्रिएथॉन 2025 का क्वॉलिफायर राउंड होगा। कॉलेज के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आगामी एक्सपो मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 सीजन दो के दौरान 24 व 26 अप्रैल को क्रिएथॉन का आयोजन होगा। एकेटीयू, टीबीआई फाउंडेशन व इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट की ओर से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजन हो रहा है। इसमें सैकड़ों बच्चे प्रतिभाग करेंगे। क्रिएथॉन में प्रतिभाग करने के लिए चार जिलों में प्री क्वालिफायर राउंड का आयोजन भी किया गया है, जिसमे दिल्ली-एनसीआर के छात्रों के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 19 अप्रैल को प्री क्वालिफायर राउंड होगा। इसमें कक्षा आठ से लेकर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व मैनेजमेंट के छात्र भाग ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।