अंटा मोहल्ले में दबंगों ने युवक के पेट में गोली मारी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के अंटा मोहल्ले में बुधवार रात दबंगों ने नितिन नामक युवक के साथ मारपीट की और उसे गोली मार दी। गंभीर अवस्था में नितिन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस ने...

शाहजहांपुर। सदर बाजार क्षेत्र के अंटा मोहल्ले में बुधवार रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की, फिर उसके पेट में गोली मार दी। परिवार वाले उसे मेडिकल कालेज ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वही पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शाहजहापुर के अंटा मोहल्ले के रहने वाले अतुल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को बताया कि बुधवार रात लगभग दस बजे उसका छोटा भाई नितिन घर के सामने अपनी दुकान के पास खड़ा था, तभी मोहल्ले के रहने वाले अंकित, अमन और उनका एक साथी राहुल गुप्ता निवासी मोहल्ला चमकनी नितिन के पास आए। उसे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके सिर व शरीर में काफी गंभीर चोटें आईं। तीनों से बचने के लिए उसके भाई ने शोर शराबा किया। अतुल और उसका बड़ा भाई विनोद और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर आए। नितिन को बचाने के लिए आगे बढ़े। अमन व अंकित के कहने पर राहुल गुप्ता ने देशी तमन्चा निकाल नितिन के पेट में गोली मार दी। वह वहीं पर गिर पड़ा। मोहल्ले के कई लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। अतुल में फौरन ही पुलिस को सूचना दी। परिजन को नितिन को फौरन ही मेडिकल कालेज ले गए, जहां से उसे लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।