Violent Clash Over Children s Dispute in Aplagadh Multiple Injuries and Legal Action बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolent Clash Over Children s Dispute in Aplagadh Multiple Injuries and Legal Action

बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

Rampur News - गांव अपलगढ़, धनुपुरा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें चार से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रूपवती और रश्मि ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

थाना क्षेत्र के गांव अपलगढ़, धनुपुरा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, घर में महिला पुरुषों के साथ मारपीट की गई जिसमें दोनों पक्षों के चार से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की और से ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव अपलगढ़ धनुपुरा निवासी रूपवती का कहना है कि मंगलवार की रात आठ बजे वह स्वयं और परिवार की आंचल, मंजू, कविता, निशा, कैलाश सिंह छह लोग घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के ही प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह तीनों भाई, सर्वेश सिंह, कपिल, संजय, अजय सहित सातों लोग बच्चों के हुए विवाद को लेकर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आए और छीना झपटी करने लगे। शोर मचने पर गांव के लोग आ गए। लोगों का आता देख, जाते जाते यह लोग ईंट पत्थर फेंककर मारते हुए जान से मारने की धमकी दे गए। छीना झपटी और ईंट पत्थर से रूपवती व उसके परिवार के लोग घायल हो गए है। रूपवती ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वही दूसरे पक्ष की रश्मि का कहना है कि मंगलवार की रात को वह अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव के ही रतन सिंह उर्फ मोनू, आयुष, नेपाल, सुभाष सहित चारों लोग बच्चों के विवाद को लेकर एक राय मशबरा होकर घर में घुस आए और पुत्री बंदा सिंह के साथ गाली गलौच के बाद मारपीट करने लगे। सभी ने मिलकर मां, बेटी को मार पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान सर्वेश को भी पीट पीटकर घायल कर दिया। घायल रश्मि की और से चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।