UP Badaun Road Accident Tractor Trolley Overturned returning from hospital two dead three injured अस्पताल से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौके पर ही मौत, तीन घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Badaun Road Accident Tractor Trolley Overturned returning from hospital two dead three injured

अस्पताल से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौके पर ही मौत, तीन घायल

  • यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप ये घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गर्भवती महिला को दातागंज सीएचसी में भर्ती कराकर लौट रहे थे।

Srishti Kunj हिंदुस्तान टीम, बदायूंThu, 17 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौके पर ही मौत, तीन घायल

यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप ये घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गर्भवती महिला को दातागंज सीएचसी में भर्ती कराकर लौट रहे थे। युवकों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। घायलों का उपचार सीएचसी दातागंज में चल रहा है।

हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डिलवरी गांव के पास हुआ। कोतवाली इलाके के बेनी नगला गांव निवासी सुखपाल 18 वर्ष पुत्र दयाराम, राकेश 19 वर्ष पुत्र राजू, बबलू 20 वर्ष पुत्र महावीर, बाबू 20 वर्ष पुत्र श्रीपाल और मनोज 19 वर्ष पुत्र राम सिंह फरीदपुर स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करते थे। इसी दौरान बाबू की गर्भवती पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा हुई, तो सभी युवक उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर दातागंज सीएचसी पहुंचे। रीना को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सभी युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें:सर्पदंश से नहीं हुई मौत, पत्नी ने गला दबाकर की हत्या; मरने के बाद सांप ने काटा

जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली डिलवरी गांव के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सुखपाल और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू, बाबू और मनोज घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा दातागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।