dog separated from his Israeli family in a Hamas attack returned home after 18 months हमास के हमले में अपने परिवार से बिछड़ गया था कुत्ता, 18 महीने बाद पहुंचा घर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़dog separated from his Israeli family in a Hamas attack returned home after 18 months

हमास के हमले में अपने परिवार से बिछड़ गया था कुत्ता, 18 महीने बाद पहुंचा घर

  • Israel hamas war: 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले में एक इजरायली कुत्ता अपने परिवार से बिछड़ गया था। अब 18 महीने बाद वह गाजा में जिंदा मिला है और अब वह सुरक्षित रूप से अपने परिवार के पास पहुंच गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
हमास के हमले में अपने परिवार से बिछड़ गया था कुत्ता, 18 महीने बाद पहुंचा घर

18 महीने पहले इजरायल के अंदर हमास के आतंकियों ने जमकर कोहराम मचाया था। इसी हमले के दौरान एक इजरायली परिवार से उनका कुत्ता बिछड़ गया था। परिवार ने उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उन्हें नहीं मिला... हमले के दौरान इतने लोगों के मारे जाने से परिवार को लगा कि शायद उनका कुत्ता भी मर गया होगा। लेकिन अब वह कुत्ता उनके पास वापस आ गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहेल डैनसीग नामक महिला ने बताया कि मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं वापस अपने कुत्ते से मिल पाऊंगी। उस हमले में मेरे पति और भाई को हमास के आतंकियों ने अगवा कर लिया था और बाद में उनकी हत्या कर दी थी। मुझे लगा था कि मेरे कुत्ते को भी मार दिया गया है। लेकिन चमत्कार होते हैं.. मंगलवार को मेरे पास एक इजरायली सैनिक का फोन आया कि मेरा तीन साल कुत्ता गाजा में जिंदा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर उस हमले में हजारों लोग मर गए यह जिंदा कैसे बच गई?

इजरायली शहर नीर ओज की रहने वाली रेचल का क्षेत्र हमास के आतंकी के निशाने पर था। इस इलाके में रहने वाले 400 से ज्यादा लोगों में करीब 100 लोगों को या तो बंधक बना लिया गया या फिर जान से मार दिया गया।

ये भी पढ़ें:मत आना हमारे देश, इजरायलियों पर भड़का पिद्दी सा मुस्लिम मुल्क; लगाया प्रतिबंध
ये भी पढ़ें:गाजा में खून-खराबे से तंग आ गई इजरायली फौज, नेतन्याहू पर फूट पड़ा गुस्सा, बगावत

डैनसीग ने बताया कि 7 अक्तूबर को हुए हमले के दौरान उसका परिवार आठ घंटे तक एक सुरक्षित कमरे में छिपा रहा लेकिन भागने की जल्दी में वह अपने कुत्ते बिली से बिछड़ गई। हमले के बाद हमने उसे हर जगह खोजा लेकिन वह हमें कहीं नहीं मिला। हमने यह मान लिया कि वह मर चुका है इसके बाद हम दक्षिणी इजरायल को असुरक्षित जानते हुए हम उत्तरी इजरायल में बस गए।

7 अक्तूबर को हुए हमले में दक्षिणी इजरायल में करीब 1200 लोग मारे गए थे और 250 लोगों से ज्यादा का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि बाद में एक समझौते के तहत कई लोगों को रिहा कर दिया गया लेकिन इजरायली सरकार के मुताबिक अभी भी करीब 60 लोग हमास के कब्जे में हैं, जिनमें आधे से ज्यादा के मारे जाने की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।