Maldives gave a blow to Israel in support of Palestine banned passport मत आना हमारे देश, इजरायलियों पर भड़का पिद्दी सा मुस्लिम मुल्क; प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Maldives gave a blow to Israel in support of Palestine banned passport

मत आना हमारे देश, इजरायलियों पर भड़का पिद्दी सा मुस्लिम मुल्क; प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

  • भारत के पड़ोसी देश मालदीव ने इजरायल को झटका देते इजरायली पासपोर्ट को बैन कर दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया कि सरकार का यह फैसला फिलिस्तीनी लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हमारी प्रतिक्रिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
मत आना हमारे देश, इजरायलियों पर भड़का पिद्दी सा मुस्लिम मुल्क; प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बाद मालदीप ने भी इजरायली सरकार को झटका देते हुए इजरायली नागरिकों के पासपोर्ट पर बैन लगा दिया है। मालद्वीव की तरफ से मंगलवार को घोषणा की गई कि उसकी संसद द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने देश में इजरायली नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को संसद द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देते हुए कानून बनाने की राह साफ कर दी।

प्रस्ताव पास होने और उसके कानून बन जाने के बाद मालद्वीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यालय से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि सरकार फिलिस्तीनी लोगों पर इजरायल द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से परेशान है.. और उन लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के लिए यह कदम उठा रही है। इस फैसले के साथ ही मालदीव फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ अपनी एकजुटता की पुष्टि करता है।

ये भी पढ़ें:इजरायल नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला
ये भी पढ़ें:गाजा में खून-खराबे से तंग आ गई इजरायली फौज, नेतन्याहू पर फूट पड़ा गुस्सा, बगावत

दोनों ही देशों को नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क

भारत के पड़ोस में स्थित मालदीव कई द्वीप समूहों से बना हुआ एक देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर ही निर्भर है। हालांकि इजरायली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने से उससे पर्यटन पर कोई ज्यादा फर्क पड़ने की आशंका नहीं है। आधिकारिक डाटा के अनुसार फरवरी में इस देश में करीब 2.14 लाख लोगों घूमने के लिए आए थे, जिनमें से केवल 59 लोग इजरायली नागरिक थे।

आपको बता दें कि इजरायल और मालदीव की संबंध कभी भी सामान्य नहीं रहे हैं। एक इस्लामिक देश होने के नाते मालदीव ने हमेशा ही इजरायल से दूरी बनाए रखने की कोशिश की है। हालांकि 1965 में जब मालदीव की स्वतंत्रता मिली थी तब इजरायल उन चुनिंदा देशों में शामिल था, जिसने एक देश के रूप में सबसे पहले मालदीव की मान्यता दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।