mohammad yunus over turned sheikh hasina ordered barred citizens to travel israel इजरायल नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़mohammad yunus over turned sheikh hasina ordered barred citizens to travel israel

इजरायल नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला

  • बाांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के फैसले को पलटते हुए फिर से पासपोर्ट पर ‘इजरायल को छोड़कर’ छाप दिया है। बांग्लादेश के नागरिक इजरायल की यात्रा नहीं कर सकेंगे।

Ankit Ojha पीटीआईSun, 13 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने नागरिकों को इजरायल की यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। बांग्लादेश ने गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के बीच अपने पासपोर्ट पर फिर से ‘इजराइल को छोड़कर’ शब्द लिखने शुरू कर दिए हैं यानी उसके नागरिक इजराइल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह वाक्य फिर से लिखने का निर्देश दिया कि ‘यह पासपोर्ट इजराइल कोृछोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है’।

गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘हमने सात अप्रैल को पत्र (निर्देश) जारी किया था।’ यह जानकारी सार्वजनिक किए जाने से एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में इजराइली कार्रवाई की निंदा करने के लिए फलस्तीनी झंडे लेकर राजधानी में रैली निकाली थी और ‘आजाद फलस्तीन’ के नारे लगाए थे।

अब अपदस्थ की जा चुकीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में 2021 में ‘इजराइल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध’ वाक्यांश को हटा दिया गया था। उस समय प्राधिकारियों ने कहा था कि दस्तावेज के अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए इस वाक्यांश को पासपोर्ट से हटाया गया।

7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान पकड़े गए 251 बंधकों में से 59 गाजा पट्टी में कैद हैं। इजरायल का मानना ​​है कि उनमें से 24 अभी भी जीवित हैं। 14 मार्च को हमास ने कहा कि उसने अलेक्जेंडर और चार अन्य बंधकों के शवों को रिहा करने के लिए मध्यस्थों को अपनी सहमति दे दी है।

इजरायली सेना ने 18 मार्च से गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि नए सिरे से किए गए इजरायली हमलों में अब तक 1,563 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,004 अन्य घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।