SSC CGL and Selection Post applications will be out soon Aadhaar based biometric verification SSC CGL और सेलेक्शन पोस्ट के आवेदन जल्द, सभी भर्तियों में होगी आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL and Selection Post applications will be out soon Aadhaar based biometric verification

SSC CGL और सेलेक्शन पोस्ट के आवेदन जल्द, सभी भर्तियों में होगी आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आने वालवी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच लागू करने का निर्णय लिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताThu, 17 April 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
SSC CGL और सेलेक्शन पोस्ट के आवेदन जल्द, सभी भर्तियों में होगी आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आने वालवी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच लागू करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी अगले महीने मई से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय तथा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है तथा इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में सहभागिता को आसान बनाना है।

आयोग बहुत जल्द सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन लेने जा रहा है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन भी जल्द शुरू होंगे। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती 2025, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 के लिए और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2025 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2025 के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू करने की तैयारी चल रही है।

वेबसाइट पर जल्द जारी होगा परीक्षा कैलेंडर

एसएससी ने सूचित किया है कि वर्ष 2025-26 के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर समीक्षाधीन है। संशोधित परीक्षा कैलेंडर शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर रखें।