Vivek Agnihotri Delhi Files Not To Clash With Hrithik Roshan War 2 August 15 Independence Day says film important hai ऋतिक की वॉर 2 के साथ दिल्ली फाइल्स का नहीं होगा क्लैश, विवेक ने बदली रिलीज की डेट, बोले- ‘फिल्म जरूरी है’, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVivek Agnihotri Delhi Files Not To Clash With Hrithik Roshan War 2 August 15 Independence Day says film important hai

ऋतिक की वॉर 2 के साथ दिल्ली फाइल्स का नहीं होगा क्लैश, विवेक ने बदली रिलीज की डेट, बोले- ‘फिल्म जरूरी है’

  • विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दिल्ली फाइल्स अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म पोस्टपोन हो गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म 15 अगस्त के आसपास रिलीज होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
ऋतिक की वॉर 2 के साथ दिल्ली फाइल्स का नहीं होगा क्लैश, विवेक ने बदली रिलीज की डेट, बोले- ‘फिल्म जरूरी है’

द कश्मीर फाइल्स, बुद्धा इन द ट्रैफिक जैम जैसी फिल्में बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द दिल्ली फाइल्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म पोस्टपोन हो गई है। 15 अगस्त को इस साल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज होने वाली है। विवेक अग्निहोत्री के इस फैसले से अब 15 अगस्त को इन दो फिल्मों का क्लैश देखने को नहीं मिलेगा। 

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म क्यों हो गई पोस्टपोन?

डीएनए से खास बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि अब द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा, “हमने पिछले साल 15 अगस्त की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया था, लेकिन जब हमने फिल्म शुरू की तो हमारे जो प्रोडक्शन डिजाइनर थे, रजत पोद्दार, उनकी डेथ हो गई। तो हमारा प्लान पोस्टपोन हो गया। हम शेड्यूल से पीछे चल रहे हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं...तो देखते हैं अभी क्या होता है। लेकिन अगर 15 अगस्त नहीं भी हुई तो उसके आस-पास ही होगी, बहुत ज्यादा देरी नहीं होगी।”

'फिल्म जरूरी है'

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “हमारी फिल्म, फिल्म है। अच्छी है, तो किसी भी डेट पर आएगी तो चलेगी, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। डेट जरूरी नहीं है, फिल्म जरूरी है।” दिल्ली फाइल्स की बात करें तो इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पालोमी घोष, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

15 अगस्त को रिलीज होगी ऋतिक रोशन की वॉर 2

ऋतिक रोशन की वॉर 2 की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर, जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी और शब्बीर अहलूवालिया जैसे कलाकार नजर आएंगे। वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।