Investigation of Abua Housing Scheme in Jharkhand Reveals Land Dispute Not Irregularities नियमानुसार दिया गया है लाभुक को अबुआ आवास : बीडीओ, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInvestigation of Abua Housing Scheme in Jharkhand Reveals Land Dispute Not Irregularities

नियमानुसार दिया गया है लाभुक को अबुआ आवास : बीडीओ

बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने मांझीग्राम टोला में अबुआ आवास की जांच की। पड़ोसी की शिकायत पर यह जांच की गई थी कि लाभुक का पति डॉक्टर है, लेकिन वह झोला छाप डॉक्टर है। परिवार मिट्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
नियमानुसार दिया गया है लाभुक को अबुआ आवास : बीडीओ

बहरागोड़ा, संवाददाता। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के द्वारा खंडामौदा गांव स्थित मांझीग्राम टोला में अबुआ आवास की जांच की। वहीं मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिन पूर्व पड़ोसी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत की गई थी जिसमें कहा गया था कि लाभुक के पति एक डॉक्टर तथा पुत्र सरकारी कर्मी हैं। लेकिन जांचोपरांत लाभुक के पति डॉक्टर नहीं बल्कि वह एक झोला छाप डॉक्टर का काम किया करता है। साथ ही पूरा परिवार मिट्टी के मकान में निवास करते हैं। वहीं मकान निर्माण के लिए लाभुक को प्रथम किस्त 2024 में दी गई थी। जबकि उनके पुत्र की नौकरी फरवरी 2025 में हुई है। नियमानुसार लाभुक अबुआ आवास के लिए योग्य है। यह मामला पड़ोसी से भूमि विवाद का है न कि अबुआ आवास में गड़बड़ी की। पड़ोसी द्वारा लिखित शिकायत की गई थी जिनसे लाभुक का भूमि विवाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।